FACEBOOK-KA-MALIK-KAUN-HAI-JAANE-2021-ME

Join Telegram

लेखक:गुड्डू राय

फेसबुक का मालिक कौन है जाने 2021 में

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पूरे विश्व में इंटरनेट चलाने वाले सोशल मीडिया का प्रयोग करते है उसमें फेसबुक का सबसे अहम स्थान है गूगल और यूट्यूब के बाद फेसबुक तीसरे नंबर पर आता है जिसे पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है| कई ऐसे देश है जिसमें youngster लोग काफी जोर शोर से फेसबुक का प्रयोग करते हैं लेकिन बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें FACEBOOK-KA-MALIK-KAUN-HAI जाने 2021 में के बारे में नहीं पता है|

हालांकि आज इस वर्तमान समय में जब पूरा विश्व इंटरनेट का उपयोग करने में पीछे नहीं है उनके लिए पता लगाना कोई बड़ी बात नहीं है कि फेसबुक का मालिक कौन है जाने 2021 में लेकिन जिन्हें वाकई नहीं पता है कि फेसबुक का मालिक कौन है तो आप यह पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं और इसके अंदर दी गई जानकारी से आप फायदेमंद हो सकते हैं अगर आप को पता नहीं है कि फेसबुक का मालिक कौन है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है |

FACEBOOK-KA-MALIK-KAUN-HAI-JAANE-2021-ME

फेसबुक की उत्पत्ति? कैसे शुरू हुई फेसबुक की कहानी

सन 2004 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग जिनका पुराना मार्क एलियट जकरबर्ग है| इनका जन्म 14 मई 1984 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था बचपन से ही इन्हें टेक्नोलॉजी में रुझान था और यह हमेशा इलेक्ट्रॉनिक चीजों के बीच घिरे रहते हैं इन्हें कोडिंग का बहुत ज्यादा शौक था, अतः इन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया| इन्होंने पढ़ाई के दौरान ही फेसबुक का निर्माण किया था वैसे तो लोगों को पता है कि फेसबुक एक ब्रांड है लेकिन शुरुआती दिनों में फेसबुक का नाम facemash था| मार्क ने फेसबुक की शुरुआत अपने रूममेट के साथ मिलकर किया था जिनका नाम aduardo severine ,Andrew mccollum,dustin moskovitz and Chris huges के साथ मिलकर बनाया था|

ये भी पढ़े:2021-me-top-15-tariko-se-mobile-se

शुरुआत में मार्क ने फेसबुक का प्रयोग के रूप मैं अपने यूनिवर्सिटी में लोगों के ऊपर एक्सपेरिमेंट करने का सोचा उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्राओं से अपील कीया कि उनकी सॉफ्टवेयर को देखे जांचें| शुरुआत में फेसबुक लोगों के निजी जिंदगी मैं ताका झांकी करने का काम करते थे जैसे सारे यूनिवर्सिटी में कौन सबसे ज्यादा सुंदर है और कौन कम| इससे मार्क को एहसास हुआ कि लोगों की निजी जिंदगी इसे प्रभावीत होने लगी है अतः मार्क ने पूरी यूनिवर्सिटी के सामने माफी मांगी और फेसबुक को बेहतर बनाने में लग गया| अतः दिन रात एक कर के facemash का नाम बदल कर दी फेसबुक के नाम से इसे शुरू किया|

इस वेबसाइट में बदलाव करने के बाद लोग अपनी पसंदीदा फोटो को इसमें अपलोड कर सकते थे और भी छोटी मोटी जानकारियां एक दूसरे से साझा कर सकते थे| धीरे-धीरे अमेरिका के लोगों में इन्हें पसंद करने लगा और देखते ही देखते हैं फेसबुक में अपने पहले साल में तकरीबन एक मिलियन कनेक्शन बना लिया था|

मार्क जकरबर्ग एक विजनरी इंसान थे उन्होंने भाप लिया था कि भविष्य फेसबुक का होने वाला है अतः सन 2004 में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान फेसबुक ऊपर लगाया| देखते ही देखते एक छोटा सा फेसबुक एक पूरे ब्रांड के रूप में तैयार हो चुका था| मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2010 में अमेरिका के फोर्ब्स पत्रिका में दुनिया के शक्तिशाली लोगों के लिस्ट में पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब के रूप में शामिल किया था|

ये भी पढ़े:TOP-10-FULL-FORM-OF-DM-IN-HINIDI-IN-2021

फेसबुक क्या है

फेसबुक को सोशल मीडिया के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है इंटरनेट की दुनिया में फेसबुक का एक अहम स्थान है जिस तरह से इंटरनेट का नाम लेते ही गूगल हमारे नजर के सामने आ जाते हैं उसी तरह से सोशल मीडिया का नाम लेते ही फेसबुक का नाम हमारे आंखों के सामने आ जाता है| फेसबुक दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा व्यवहार किए जाने वाला सोशल social media platform है| गूगल और यूट्यूब के बाद इसका तीसरा स्थान है|

विश्व भर में फेसबुक का प्रयोग मोबाइल यूजर करते हैं और आपको बता देगी फेसबुक का प्रयोग मोबाइल यूजर वाले लोग ही नहीं बल्कि नॉन मोबाइल यूजर वाले लोग भी प्रयोग करते हैं यही कारण है कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा फेसबुक का प्रयोग किया जाता है सोशल मीडिया के नाम पर

पूरे विश्व में सिर्फ चाइना को छोड़कर सभी देशों में फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता है चाइना फेसबुक और गूगल का प्रयोग नहीं करते हैं|

ये भी पढ़े:TOP-5-TRICK-TO-MAKE-MONEY-FROM-CANVA-APP

facebook अब META नाम से जाना जाएगा?

काफी दिनों से या कयास लागे जा रही थी की facebook का नाम चंगे करने के बारे में facebook के ceo मार्क जुकुर्बर्ग सोच रहे थाई लेकिन 29 अक्टूबर को यह बात सच हो गई| और पुरे विश्व के सामने अब facebook का नया नाम META सामने आया है| अब facebook को हम मेटा के नाम से जानेंगे|

दरअसल facebook के संस्थापक मार्क facebook को रिब्रन्डिंग करने के बारे में काफी दिनों से सोच रहे थे अतः कंपनी को नया नाम देकर मार्क facebook को अलग पहचान देना चाहते थे, वैसे रेब्रन्डिंग के बारे में काफी दिनों से कयास लगे जा रही थी परन्तु नाम पर अटक जा रहा था| वैसे META का नाम कई बार सामने आया लेकिन फाइनल नहीं हो पाया था परन्तु अब मेटा को फाइनल किया गया है| जिससे facebook की पहचान बदलेगी|

इस नए नाम के साथ लगभग 10000 लोगो को रोजगार मिलेगी एसा मार्क का कहना है|

फेसबुक का मालिक कौन है

वैसे तो प्राय सभी लोगों को पता है कि भेजो का मालिक स्वयं फेसबुक के निर्माणकर्ता मार्क जकरबर्ग है जिन्होंने फेसबुक का निर्माण किया था जिन्होंने 4 जनवरी 2004 में फेसबुक का निर्माण किया था

हमेशा तो पूरी दुनिया में किसी भी कंपनी का मालिक कंपनी के सीईओ के पद पर नहीं रहते हैं लेकिन मार्क ने अपनी काबिलियत और अपनी सूज भुज और अपने डेडीकेशन के बदौलत सीईओ के पद पर विराजमान है इन्होंने कंपनी के शुरुआत से सीईओ का पद संभाला था जो अभी तक कायम है मार्क ने अपनी काबिलियत का परचम में इस तरह से लहराया है कि पूरे विश्व में फेसबुक का गूगल और यूट्यूब के बाद दी जाए ऐसा नाता है|

ये भी पढ़े:7-tariko-se-ghar-baithe-roj-paise-कैसे-कमाए

फेसबुक के निर्माण के बाद से मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया उन्होंने फेसबुक को इस हद तक पहुंचाया है कि वह पूरे विश्व में अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं वर्तमान समय में माल शुक्रवार को दुनिया के छठे अमीर व्यक्ति है जिसका नेट वर्थ लगभग 66 मिलियन से भी ज्यादा है|

FACEBOOK-KA-MALIK-KAUN-HAI-JAANE-2021-ME

Instagram एवं WhatsApp ko Facebook द्वारा खरीदा गया

ऐसा हम सभी को बताया कि हम आपसे कर पर एक विजनरी इंसान थे अब उन्हें पता था की हमारा भविष्य सोशल मीडिया का होने वाला है अतः उन्होंने फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को कई मिलियन की डील में खरीद लिया था

इन्होंने सन 2012 में व्हाट्सएप को खरीदा और उसके 2 साल बाद 2014 मैं इंस्टाग्राम को खरीद लिया था आप आज इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप दोनों फेसबुक के बायप्रोडक्ट के रूप में काम करते हैं

फेसबुक का owner कौन है

जैसा कि इस पोस्ट में हम लोगों ने बताया Facebook owner Mark Zuckerberg है जिन्होंने फेसबुक की शुरुआत सन 2004 में क्या था

फेसबुक किस देश का ऐप है

फेसबुक का निर्माण मार्क ज़ुकेरबर्ग अमेरिका के निवासी थे उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में फेसबुक का निर्माण किया था वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले व्यक्ति थे इसीलिए फेसबुक को अमेरिकी कंपनी के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है

फेसबुक का मालिक कौन है जाने 2021 में के कुछ अंतिम शब्द

आज इस पोस्ट में फेसबुक का मालिक कौन है इस जाने 2021 में हमने इस पोस्ट से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी अपने पाठकों के साथ साझा करने की कोशिश किया आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा यदि आपको लगता है कि इस पोस्ट में किसी सुधार की जरूरत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव दे सकते हैं |

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया इसे facebook,instagram twiter linkdin whatsapp में शेयर जरुर करे एवं यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे |

यदि आप hindimetrnd.in के साथ जुरना चाहते है तो कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले hindimetrnd/facebookpage 

ये भी पढ़े :

ढ़े:WHAT-IS-EMAIL-ADDRESD-IN-HINDI

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment